Share Market: दिवाली के अगले ही दिन घाटे में निवेशक, शेयर बाजार में ₹40,000 करोड़ डूबे

Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सोमवार 13 नवंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। यूएस बॉन्ड यील्ड में उछाल, डॉलर में मजबूती और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से अमेरिका की रेंटिंग घटाए जाने का निवेशकों की सेंटीमेंट पर असर पड़ा। सेंसेक्स जहां 350 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,450 के नीचे आ गया। इसके चलते निवेशकों के आज शेयर बाजार में आज करीब 40,000 करोड़ रुपये डूब गए। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर इस गिरावट से बचे रहे और लगभग सपाट बंद हुए।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 325.58 अंक या 0.50% की गिरावट के साथ 64,933.87 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 82 अंक या 0.42% नीचे आकर 19,443.55 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹40,000 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 नवंबर को घटकर 3,22,07 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी रविवार 12 नवंबर को 3,22,48 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 40,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 40,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

आज सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 6 शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे अधिक 0.94 फीसदी की तेजी रही। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), एनटीपीसी (NTPC), पावर ग्रिड (Power Grid) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर करीब 0.21% से लेकर 0.53% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Suzlon Energy Share Price: कमजोर मार्केट में 2% चढ़ा सुजलॉन, इस कारण बढ़ गई खरीदारी

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर ही आज लाल निशान में यानी गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) सबसे अधिक 1.25% टूटकर बंद हुआ। वहीं इंफोसिस (Infosys), इंफोसिस (Infosys), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर करीब 0.79% से लेकर 1% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,082 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,975 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,742 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,082 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 151 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 338 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 20 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensextrade

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment