Stage 3 Breast Cancer से जूझ रहीं Hina Khan, जानें इस लेवल पर कितना बढ़ जाता है खतरा

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपनी सेहत से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर किया है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है वो भी स्टेज 3 (Hina Khan Diagnosed With Stage 3 Breast Cancer)। हालांकि, उन्होंने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और फिलहाल वो ठीक हैं। लेकिन, आम लोगों की जानकारी के लिए ये जानना जरूरी है कि स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर कितना खतरनाक है। क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर का ये स्टेज बाकी स्टेज की तुलना में ज्यादा गंभीर होता है। ऐसे में सवाल आता है कि इसका इलाज क्या है और क्या ये ठीक हो सकता है। आइए, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से पर उससे पहले जान लेते हैं स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर में क्या होता है।

स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर क्या है और कितना खतरनाक है?

American Cancer society और National breast cancer foundation के अनुसार स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Stage 3 Breast Cancer), ब्रेस्ट कैंसर का वो स्टेज है जिसमें किसी भी आकार का ट्यूमर स्तन के पास के अन्य टिशूज जैसे त्वचा, मांसपेशियों या पसलियों में फैल जाता है। इस स्तर पर, ट्यूमर लिम्फ नोड्स तक फैल सकता है। इसमें ट्यूमर 5 सेमी तक हो सकता है।
-साथ ही इस स्टेज नेम आर्मपिट यानी कांख में 4-9 लिम्फ नोड्स बढ़ जाते हैं और इनमें सूजन आ जाता है।
-छाती की हड्डी के नीचे 1 या अधिक लिम्फ नोड्स हो सकते हैं।
-स्तन पर मोटी त्वचा महसूस हो सकती है, जो संतरे के छिलके की तरह गड्ढे वाली दिख सकती है।
-स्तन पर घाव जैसी स्किन होना इसका एक लक्षण है।
-स्तनों में एक गांठ हो सकता है जो छाती से जुड़ी हुई महसूस होती है।
-बड़ा लाल, सूजा हुआ स्तन महसूस हो सकता है।

क्या स्टेज 3 स्तन कैंसर को ठीक किया जा सकता है?

स्टेज 3 कैंसर वाली कुछ महिलाओं के लिए पहले सर्जरी एक विकल्प है। क्योंकि ये ट्यूमर काफी बड़े होते हैं और आस-पास के ऊतकों यानी टिशूज में विकसित हो जाते हैं। ऐसे में आमतौर पर मास्टेक्टॉमी (mastectomy) किया जाता है। मास्टेक्टॉमी स्तन को हटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी है। कभी-कभी इसमें स्तन के पास के टिशूज, जैसे लिम्फ नोड्स भी हटा दिए जाते हैं।

काफी बड़े स्तनों वाली महिलाओं के लिए, कैंसर आस-पास के ऊतकों में नहीं बढ़ा है तो बीसीएस (BCS) एक विकल्प हो सकता है। BCS यानी Breast-conserving surgery। बीसीएस के दौरान, स्तन का केवल वही हिस्सा निकाला जाता है जिसमें कैंसर होता है।

इसके अलावा इस स्टेज पर स्तन कैंसर के लिए कीमोथेरेपी एक सामान्य उपचार है। कभी-कभी लोग ट्यूमर को छोटा करने और इसे हटाने को आसान बनाने के लिए सर्जरी से पहले कीमो लेते हैं। यह सर्जरी के बाद बची कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में मदद कर सकता है। ऐसे मामलों में जहां सर्जरी कोई विकल्प नहीं है, कीमोथेरेपी मुख्य उपचार हो सकता है।

स्टेज 3 स्तन कैंसर के साथ कितने समय तक जीवित रह सकते हैं?

कुल मिलाकर, पूरी तरह से इलाज के बाद किसी व्यक्ति के 5 साल तक जीवित रहने की संभावना लगभग 86% है, लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करता है। कैंसर का प्रकार और ग्रेड, उपचार का प्रकार और प्रतिक्रिया, और विभिन्न व्यक्तिगत कारक सभी किसी के दृष्टिकोण को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, इस स्टेज को लेकर गंभीर बात ये है कि इसमें इलाज के बाद भी ब्रेस्ट कैंसर बार-बार होने का खतरा होता है।


 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment