Aaj Ka Panchang 8 March 2024 Mahashivratri Muhurat yoga Rahu Kaal time Tithi Grah Nakshatra

Today Panchang, Aaj Ka Panchang 8 March 2024: पंचांग के अनुसार 8 मार्च 2024, आज महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत का खास संयोग बना है. शिव को प्रसन्न करने के लिए आज का दिन बहुत शुभ फलदायी है. सुखी वैवाहिक जीवन और सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए शिव जी को आज बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र और माता पार्वती को सुहाग की सामग्री चढ़ाएं.

शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रकोप से बचने के लिए महाशिवरात्रि पर गन्ने के रस और काले तिल से शिवलिंग की पूजा करें. राहु की महादशा से मुक्ति पाने के लिए प्रदोष काल में शिव जी पर दूर्वा घास चढ़ाएं. आज से चोर पंचक भी शुरु हो रहे हैं, ऐसे में 5 दिन तक मांगलिक कार्य न करें. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

8 मार्च 2024 का पंचांग














तिथि त्रयोदशी (8 मार्च 2024, देर रात 01.19 – 8 मार्च 2024, रात 09.57 )
पक्ष कृष्ण
वार शुक्रवार
नक्षत्र श्रवण
योग शिव, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल सुबह 11.04 – दोपहर 12.32
सूर्योदय सुबह 06.38 – शाम 06.25
चंद्रोदय प्रात: 5.59 – शाम 04.12, 9 मार्च
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
मकर
सूर्य राशि कुंभ

8 मार्च 2024 शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)









ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05.02- सुबह 06.50
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.08 – दोपहर 12.56
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.23 – शाम 06.48
विजय मुहूर्त दोपहर 02.30 – दोपहर 03.17
अमृत काल
रात 10.43 – प्रात: 12.08, 9 मार्च
निशिता काल मुहूर्त प्रात: 12.07 – प्रात: 12.56, 9 मार्च

8 मार्च 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 03.29 – शाम 04.57
  • गुलिक काल – सुबह 08.07 – सुबह 09..35
  • अडाल योग – सुबह 10.41 – सुबह 06.37, 9 मार्च
  • पंचक – रात 09.20 – सुबह 06.37, 9 मार्च
  • भद्रा काल – रात 09.20 – सुबह 06.37, 9 मार्च

महाशिवरात्रि का दुर्लभ उपाय

महाशिवरात्रि पर शिवालय में मनुजवाह्य विमानवरस्थितं गुरुडरत्नानिभं निधिनाकम। शिव संख युक्तादिवि भूषित वरगदे दध गतं भजतांदलम।। मंत्र का 108 बार जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से पहले कौड़ी को हाथ में रखें. जप पूरा हो जाने पर कौड़ी को अपने पर्स या धन स्थान पर रख दें. ये कुबेर देव का दुर्लभ मंत्र है. शिव जी ने ही कुबेर को धन का देवता घोषित किया था. इस उपाय को महाशिवरात्रि पर करने से आर्थिक संकट दूर होता है. घर में लक्ष्मी मां पधारती हैं.

Shiv ji Vahan: नंदी कैसे बने शिव जी का वाहन ? जानें ये रोचक कथा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment