Bihar Board 12th Result 2024: Students who have completed 10th from CBSE dominate the Inter Toppers list – Bihar Board 12th Result 2024: इंटर टॉपर्स लिस्ट में सीबीएसई से 10वीं करने वाले छात्रों का दबदबा, Education News

ऐप पर पढ़ें

Bihar Board Inter Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर की मेधा सूची में सीबीएसई के छात्रों का जलवा रहा। कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों के टॉपर सूची में सीबीएसई के छात्र अधिक शामिल हैं। इस बार 24 में 15 छात्रों ने दसवीं सीबीएसई और आईएससीई से की हैं। इसके बाद प्लस टू में बिहार बोर्ड में दाखिला लिया। पिछले साल की तरह इस बार भी मेधा सूची में सीबीएसई के अधिकतर छात्र हैं। बता दें कि राज्य स्तर के अलावा जिला वार मेधा सूची में भी सीबीएसई के दसवीं करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। इसमें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, गोपालगंज, सीवान, मधेपुरा, समस्तीपुर, रोहतास आदि जिलों के मेधा सूची में 30 से 35 फीसदी छात्र सीबीएसई पृष्टभूमि के हैं।

पिछले सात साल में यानी 2017 से 2023 तक लगभग 11 लाख से अधिक छात्रों ने इंटर की पढ़ाई बिहार बोर्ड से की है। हर साल हजारों की संख्या में छात्र 11वीं में दाखिला लेते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर का नामांकन ओएफएसएस माध्मय से किया जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में सीबीएसई के छात्र बिहार बोर्ड के स्कूल और कॉलेज में दाखिला लेते हैं। नामांकन अंक के आधार पर होता है। परीक्षा देने का झंझट नहीं होता है।

Bihar Board Inter Toppers List 2024: बिहार बोर्ड 12वीं की जिलेवार टॉपर्स सूची यहां देखिए

इस बार एक लाख 48 हजार विद्यार्थियों ने सीबीएसई से दसवीं पास कर इंटर में दाखिला लिया था। इसमें 88 हजार छात्रों को प्रथम श्रेणी मिली। इसमें अधिक छात्रों को 75 से 85 फीसदी के बीच अंक प्राप्त हुए है।

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि हर साल सीबीएसई से छात्र बिहार बोर्ड आ रहे हैं। कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया और रिजल्ट समय पर होने से छात्र बिहार बोर्ड आ रहे हैं।

वर्ष वार बिहार बोर्ड में लिया दाखिला:

वर्ष 2017

सीबीएसई 4387

सीआईएससीई 1121

वर्ष 2018

सीबीएसई 5432

सीआईएससीई 1276

वर्ष 2019

सीबीएसई 6948

सीआईएससीई 1200

यूपी, हरियाणा, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश व अन्य बोर्ड 1838

वर्ष 2020

सीबीएसई 82742

सीआईएससीई 1177

उत्तरप्रदेश 1223

अन्य बोर्ड 17646

वर्ष 2021

सीबीएसई 100438

अन्य बोड 20878

वर्ष 2022

सीबीएसई 136000

अन्य बोर्ड 40654

वर्ष 2023

सीबीएसई 148524

अन्य बोर्ड 56421

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment