CBSE 10th Datesheet 2024: कब, कौन-सा पेपर होगा? यहां देखें सीबीएसई 10वीं क्लास की पूरी डेटशीट – CBSE Class 10th Datesheet 2024 subject wise Board Exam Time Table Released at cbse gov in

CBSE Class 10th Datesheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. डेटशीट,  सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दी गई है. बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी. 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएमं 15 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र यहां सब्जेक्ट वाइज डेटशीट या टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.

15 फरवरी को सीबीएसई 10वीं क्लास का पेंटिंग, राई, गुरुंग, तमांग और शेरपा विषय का एग्जाम होगा. वहीं आखिरी एग्जाम 13 मार्च को कंप्युटर एप्लीकेशंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा. परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 और कुछ 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

सीबीएसई 10वीं क्लास की डेटशीट, यहां देखें-

CBSE 12th Datesheet 2024:12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट यहां देखें

CBSE ने साल 2024 में होने वाले 10वीं और 12वी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. इसके साथ CBSE ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

CBSE  Guideline For Exams:
1. दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए.
2. कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का ध्यान रखा गया है.  
3. इन डेटशीट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े. 
4. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा.
5. डेटशीट को परीक्षा से काफी दिनों पहले इसलिए जारी किया गया है कि स्टूडेंट्स एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें.

सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम और सैंपल पेपर्स
सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी, 2024 को समाप्त होंगी. शीतकालीन स्कूलों के लिए, कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किए जा रहे हैं. 

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment