Diya Kumari Net Worth: 75 लाख के गहने, शेयर बाजार में 15 करोड़ का निवेश… जानें राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास क्या-क्या? – Rajasthan Deputy CM will be Diya Kumari princess of Jaipur royal family Networth in crores all details here tutc

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस खत्म करते हुए नए चेहरे को पेश किया है. मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतने वाले भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) को राज्य का नया सीएम चुना है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की रेस में शामिल राजकुमारी दीया कुमारी (Diya Kumari) को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाया गया है. दीया कुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. आइए जानते हैं Rajasthan Deputy CM के पास क्या-क्या है? 

वसुंधरा राजे का मानी जा रही थीं विकल्प  
जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी को राजस्थान में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का विकल्प माना जा रहा था और वे सीएम पद की रेस में आगे बताई जा रही थीं. लेकिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही भाजापा आलाकमान ने राजस्थान में भी भजन लाल के नाम का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया, जबकि दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया. Diya Kumari ने जयपुर की विद्याधरनगर सीट से चुनाव जीता है. इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया था. 

19 करोड़ रुपये है डिप्टी सीएम की नेटवर्थ
Myneta.com पर चुनाव आयोग में जमा कराए गए संपत्ति से संबंधित हलफनामे में दीया कुमारी की नेटवर्थ (Diya Kumari Networth) करीब 19 करोड़ रुपये बताई गई है. वहीं इनके नाम पर किसी तरह का कोई लोन या देनदारी नहीं है. हलफनामे के मुताबिक, दीया कुमारी के पास 75,600 रुपये कैश है, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके खातों में 2,90,84,555 रुपये जमा हैं. 

शेयरों में किया है करोड़ों का निवेश
राजघराने से ताल्लुक रखने वाली Rajasthan Deputy CM दीया कुमारी ने लंदन के पार्संस आर्ट एंड डिजाइन स्कूल से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग डिप्लोमा हासिल किया है. शेयर बाजार (Stock Market) में भी उनकी खासी दिलचस्पी है और यही कारण है कि शेयरों में भी करोड़ों रुपये का निवेश किया हुआ है. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबित, शेयर-बॉन्ड डिबेंचर्स में उन्होंने तकरीबन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. दीया कुमारी की आय के जरियों में पारिवारिक बिजनेस,  बैंक से मिलने वाला ब्याज, म्यूचुअल फंड से होने वाली इनकम शामिल है. 

75 लाख का सोना, ना इंश्योरेंस-ना ही जमीन
ज्वैलरी की बात करें तो दीया कुमारी के पास 75 लाख रुपये के गहने हैं. लेकिन, राजस्थान की सबसे अमीर नेताओं में शामिल दीया कुमारी के पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन इसके बावजूद इनका किसी भी तरह की सेविंग स्कीम में कोई निवेश नहीं है. इसके Diya Kumari के पास ना ही को जीवन बीमा है और ना ही कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है. इसके अलावा उनके नाम पर कोई भी किसी भी तरह की कृषि भूमि या कॉमर्शियल बिल्डिंग या फिर घर या फ्लैट नहीं है. 

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment