Gokulpuri Metro Station boundary wall collapsed DMRC Announces Compensation Delhi Government Action ann

Delhi: दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो हादसे (Gokulpuri Metro Incident) को लेकर डीएमआरसी (DMRC) ने मुआवजे का एलान किया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक के गोकुलपुरी मेट्रो हादसे पर डीएमआरसी ने दुख जताते हुए सहयोग राशि के रूप में मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख और मामूली रूप से जख्मी लोगों को एक-एक लाख रुपये देने का एलान किया है. गोकुलपुरी मेट्रो हादसे की शुरुआती जांच में दो अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि आगे से फिर कभी इस तरह का हादसा न हो

गोकुलपुरी इलाके में गुरुवार (8 फरवरी) को सुबह अचानक एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें मेट्रो स्टेशन पर लगे स्लैब का एक 25 फुट का बड़ा हिस्सा नीचे गिरने से सड़क पर दौड़ रही कई स्कूटी और बाइक सवार राहगीर मलबे के नीचे दब गए थे. अचानक हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस और फायरकर्मियों ने मलवे में दबे 5 राहगीर को एक एक कर बाहर निकाल तुरंत उसे पास के GTB अस्पताल पहुंचाया था. डॉक्टरों ने जांच के बाद एक को ब्रॉडडेड घोषित कर दिया तो वहीं घायल 4 राहगीरों का इलाज जारी है. घायल 4 लोगों में से 3 ही हालात स्थिर है तो वहीं एक राहगीर की हालत गंभीर बनी हुई है.

दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची थीं मौके पर

हादसे के तुरंत बाद 25 फायरकर्मियों के साथ 5 फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. फायर डिविजनल ऑफिसर ने हादसे के बाद मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 11:10 बजे फायर कंट्रोल रूम में मेट्रो स्टेशन के स्लैब के गिरने की सूचना मिली थी, जिसमें कुछ लोगों के दबे होने की बात कही गई थी. हादसे की सूचना पर फायर की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. 

दमकल विभाग की टीम के आने से पहले ही पुलिस ने आम लोगों की सहायता से स्लैब के नीचे दबे दो लोगों को निकाल कर जीटीबी अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया था, जबकि तीन और लोगों को फायर की टीम ने रेस्क्यू कर जीटीबी अस्पताल भेज दिया. अधिकारी ने बताया कि यह दिल्ली मेट्रो का पिंक लाइन है, जिसके गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार के गिरने से यह हादसा हुआ है. अभी भी कुछ हिस्सा खतरनाक स्थिति में स्टेशन से लटका पड़ा है, जिसे गिराने की कोशिश की जा रही है.

मेट्रो हादसे पर डीसीपी ने क्या कहा?

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली डिस्ट्रिकट के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया था कि हादसा मेट्रो स्टेशन के पूर्वी तरफ वाले हिस्से में हुआ, जहां स्टेशन की दीवार का एक बड़ा हिस्सा जो लगभग 50 मीटर के आसपास होगा, वह अचानक ही गिर गया. तेज आवाज की वजह से तुरंत ही एसएचओ और एसीपी मौके पर पहुंचे और मलबे के नीचे दबे घायलों को निकालने की कोशिश में जुट गए. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 1 के पैर में फ्रैक्चर है, जबकि 3 को मामूली चोटें आई हैं, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उनके सिर और बॉडी के कई हिस्सों में चोटें हैं और फिलहाल वे अचेत हैं. हादसे के बाद जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर गिरे मलवे के साथ लटके पर स्लैब को भी तोड़कर नीचे गिरा सड़क को साफ किया गया ताकि ट्रैफिक शुरू हो सके. 

दिल्ली सरकार ने लिया संज्ञान

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने गोकुलपुरी मेट्रो हादसे बेहद ही खेदजनक बताया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाने का निर्देश दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट 2 सप्ताह में देने का कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने 24 घंटे के भीतर मुआवजा दिए जाने की डीएमआरसी से अपील की है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में खिलने लगी धूप, सर्द हवाओं से छूट रही कंपकंपी, अब मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment