IND vs AFG: रोहित शर्मा ने की अश्विन की नकल, इसलिए सुपर ओवर में हुए रिटायर्ड, द्रविड़ सर ने खोला राज – team india head coach rahul dravid statement on rohit sharma retired decision ind vs afg 3rd t20 tspo

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान डबल सुपर ओवर में जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में फैन्स को दो-दो सुपर ओवर देखने को मिले. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ, जब दो-दो सुपर ओवर खेले गए.

इस मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी भी लाजवाब रही. पहले सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आखिरी गेंद से पहले पवेलियन लौटने का फैसला किया. तब भारत को जीत के लिए दो रन बनाने थे. रोहित चाहते थे कि रिंकू सिंह बैटिंग के लिए आएं, जिनकी विकेट्स के बीच दौड़ काफी अच्छी है. हालांकि आखिरी गेंद पर एक रन ही बना और मुकाबला दूसरे सुपर ओवर में चला गया. 

रोहित को लेकर द्रविड़ ने कही ये बात

रोहित शर्मा दूसरे सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी करने आए, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. नियमानुसार यदि एक बल्लेबाज सुपर ओवर में आउट हो जाए तो वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकता है. हालांकि रोहित रिटायर्ड आउट हुए या रिटायर्ड हर्ट, ये स्पष्ट नहीं हो पाया. इस पूरे मामले पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने कहा कि रोहित ने ऐसा करके अश्विन की याद दिला दी.

रोहित शर्मा, फोटो क्रेडिट: (BCCI)

द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘खुद को बाहर भेजने का फैसला अश्विन के स्तर की सोच थी. यह अश्विन के लेवल की सोच है. मुझे लगता है कि रोहित काफी शानदार थे. उन्होंने दिखाया है कि वह कितने क्लासिक खिलाड़ी हो सकते हैं. एक समय हमारा स्कोर 20/4 रन था. जब मैं 10वें ओवर के बाद मैदान पर गया, तो हमने पॉजिटिव रहने की ही बात की. हमारी मानसिकता हमेशा कड़ी मेहनत करने और गति निर्धारित करने की होती है. लेकिन इस तरह के खेल में कभी-कभी थोड़ा रुकना पड़ता है क्योंकि आप जानते हैं कि आपको बड़े स्कोर की जरूरत है. अंत में जो बल्लेबाजी की गई, वह काफी स्पेशल था.’

जब लखनऊ के खिलाफ रिटायर्ड आउट हुए अश्विन

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कुछ ऐसी ही रणनीति अपनाई थी. अश्विन ने तब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में ‘रिटायर्ड आउट’ होने का फैसला किया था. उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद पवेलियन लौट गए थे.

राहुल द्रविड़ ने शिवम दुबे की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह लंबे समय बाद लौटे हैं और पहले से काफी बेहतर खिलाड़ी बनकर आए हैं. उनमें प्रतिभा हमेशा से थी और उनके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा कि आप वापसी करने के साथ ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ भी बने हैं.

विकेटकीपिंग में भारत के पास जितेश, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्प हैं. द्रविड़ ने किसी के भी खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कई विकल्प हैं. संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं. देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.’

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment