IND vs SA Test Series: चार महीने में बदली ऐसी तस्वीर, जिसे बनाया था उपकप्तान, वो टीम इंडिया में कहीं नहीं

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। अजिंक्य को टेस्ट टीम में जगह नहीं देना बोर्ड के फैसले पर सवाल खड़े कर रहा है।

Publish Date: Fri, 01 Dec 2023 03:42 PM (IST)

Updated Date: Fri, 01 Dec 2023 03:46 PM (IST)

अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)

HighLights

  1. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान।
  2. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली।
  3. रहाणे टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम का हिस्सा थे।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA Test Series: टीम इंडिया को तीन टी20, 3 एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाना है। इस टेस्ट स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। इस टूर के लिए भारतीय टीम से उस खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है। जिसे 4 महीने पहले उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी।

रहाणे-पुजारा टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। अजिंक्य को टेस्ट टीम में जगह नहीं देना बोर्ड के फैसले पर सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल चार महीने पहले उन्हें टेस्ट टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया था। इन चार महीनों में तस्वीर ऐसी बदली की उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

वेस्टइंडीज दौरे पर उपकप्तान थे अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 135 रन बनाए थे। इसके बाद अजिंक्य दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे। रहाणे को उपकप्तान बनाया गया था। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अजिंक्य रहाणे असफल रहे और 11 रन ही बनाए।

अजिंक्य रहाणे क्रिकेट करियर पर नजर

अजिंक्य रहाणे के नाम 83 टेस्ट मैचों में 5,066 रन है। उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए है। वनडे में रहाणे के नाम 90 मैचों में 2,962 रन है। वहीं, 3 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment