On This Day in History 18 Dec: Sachin Tendulkar made his debut, today‘s history is also related to Joseph Stalin – On This Day in History 18 Dec: सचिन तेंदुलकर ने किया था डेब्यू, जोसेफ स्टालिन से भी जुड़ा है आज का इतिहास | Watch Video

On This Day in History 18 Dec: आज के इतिहास (Aaj ka itihas) के पहले अंश में बात क्रिकेट की होगी. 18 दिसंबर (18 Dec ka itihas) ही वो तारीख है जब साल 1989 में ‘गॉड ऑफ़ क्रिकेट’ (‘God of Cricket’) कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे डेब्यू (Sachin Tendulkar made ODI debut) किया था. हालांकि पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे अपने डेब्यू मैच में सचिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. पहले मैच में शून्य से शुरुआत करने वाले सचिन के अगर करियर पर नजर डालें, तो उनके बनाए रिकॉर्ड आज भी कायम हैं. वनडे में सचिन पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने दोहरा शतक बनाया, 18426 रन वनडे करियर में बनाए और 49 शतक भी जड़ें. हाल ही में विराट कोहली ने उनके 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

इतिहास के दूसरे अंश में बात इंकलाबी नेता से तानाशाह बने ‘जोसेफ स्टालिन’ (Joseph Stalin) की होगी. स्टालिन का जन्म जॉर्जिया के गोरी में हुआ था. वे बेहद गरीब परिवार में जन्मे थे. मार्क्सवाद (Marxism) का उनपर गहरा प्रभाव था. बगावती तेवर वाले स्टालिन ने साल 1905 (उन्नीस सौ पांच ) में पहली बार गोरिल्ला युद्ध (guerilla warfare) में हिस्सा लिया. साल 1907 आते-आते स्टालिन ने पूरी तरह से खुद को रुसी क्रांति (Russian Revolution) में समर्पित कर दिया. 1917 (उन्नीस सौ सत्रह) में कम्युनिस्ट क्रांति कामयाब हुई और लेनिन का शासन शुरू हुआ. लेनिन (lenin) की मौत के बाद स्टालिन ने खुद को उनका वारिस बताया और सत्ता पर काबिज हुए. 1920 (उन्नीस सौ बीस) खत्म होते-होते स्टालिन सोवियत संघ का तानाशाह (Stalin has become the dictator of the Soviet Union) बन चुका था. जो भी स्टालिन का विरोध करता उसे वो मरवा देता था.

इतिहास के आखिरी अंश में बात राष्ट्रीय संग्रहालय भवन (National Museum) की होगी. 18 दिसंबर 1960 में दिल्ली स्थित ‘राष्ट्रीय संग्रहालय भवन का औपचारिक उद्घाटन किया गया था. राष्ट्रीय संग्रहालय भवन का उद्घाटन तात्कालिक उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) द्वारा किया गया था. इस इमारत का दूसरा चरण 1989 (में पूरा किया गया था.

देश- दुनिया में 18 दिसंबर का इतिहास

1271: मंगोल शासक कुबलई खाने ने अपने साम्राज्य का नाम युआन रखा। यहीं से इस वंश की चीन और मंगोलिया में शुरुआत हुई.

1398: तैमूर ने सुल्तान नुसरत शाह हराकर दिल्ली पर कब्जा किया.

1777: अमेरिका में पहली बार नेशनल थैंक्स गिविंग डे मनाया गया.

1787: अमेरिकी संविधान को स्वीकार करने वाला न्यू जर्सी तीसरा राज्य बना.

1799: अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन के पार्थिव शरीर को माउंट वर्नान में दफनाया गया.

1833: रूस का राष्ट्रीय गान ‘गॉड सेव द जार’ पहली बार गाया गया.


 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment