PAK vs BAN Rawalpindi Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में रौंदा… टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा – Pakistan vs Bangladesh 1st Test Cricket Score Mohammad Rizwan babar azam Mushfiqur Rahim PAK vs BAN Rawalpindi test tspo

Pakistan vs Bangladesh Rawalpindi Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है. उसने पाकिस्तान को उसी के घर में बुरी तरह रौंद दिया है. यह टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश टीम की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है. रावलपिंडी टेस्ट के पांचवें दिन (25 अगस्त) पाकिस्तान ने 30 रनों का टारगेट दिया था, जिसे बांग्लादेश ने बगैर विकेट गंवाए हासिल कर मैच अपने नाम किया.

दरअसल, बांग्लादेश टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 21 से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने जीत दर्ज की. यह टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की ओवरऑल पहली जीत है.

बता दें कि बांग्लादेश ने 2001 से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से अब तक उसने पाकिस्तान के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें पहली बार जीत दर्ज की है. इससे पहले 12 मुकाबलों में हार मिली थी. एक मैच ड्रॉ रहा था. एक रद्द हो गया था.

पाकिस्तान Vs बांग्लादेश हेड-टू-हेड

कुल टेस्ट मैच: 15
पाकिस्तान जीता: 12
बांग्लादेश जीता: 1
ड्रॉ: 1

पहली पारी में मिली थी 117 रनों की लीड

बता दें कि पाकिस्तान टीम ने खराब शुरुआत के बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के शतकों की मदद से पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसी स्कोर पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित करने का फैसला रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. शकील ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 141 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए.

इसके बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए थे. इसके बदौलत बांग्लादेश को पहली पारी में 117 रनों की लीड मिली थी. टीम के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 191 रनों की पारी खेली. रहीम के टेस्ट करियर का यह 11वां शतक रहा. रहीम ने 22 चौके और 1 छक्का लगाया. शादमान इस्मान (97), महेदी हसन मिराज (77), लिटन दास (56) और मोमिनुल हक ने अर्धशतकीय योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली और शाहीन आफरीदी ने 2-2 सफलताएं हासिल की.

स्पिनर्स के सामने ढेर हुई पाकिस्तानी टीम

दूसरी पारी में 117 रनों की लीड उतारने और टारगेट देने के दबाव में पाकिस्तान की पूरी टीम बिखरती नजर आई. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 4 और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान टीम को 146 रनों पर ही ढेर कर दिया. बाकी शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा ने 1-1 विकेट झटका.

पाकिस्तान के लिए रिजवान एक बार फिर चमके और सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 37, बाबर आजम ने 22 और कप्तान शान मसूद ने 14 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 146 रन बनाते हुए सिर्फ 30 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में बांग्लादेश ने 10 विकेट से यह मैच जीत लिया. टीम के लिए ओपनर जाकिर हसन 15 और शदमान इस्लाम 9 रन बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान-बांग्लादेश की प्लेइंग-11

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान) , शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा.

पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली.

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment