Rajasthan Deputy CM Diya Kumari: ‘राजकुमारी’ के पास गाड़ी-बंगला नहीं, 18 करोड़ की जमा-पूंजी और 75 लाख के गहने

दिया कुमारी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस बार विद्याधर नगर से विधायक चुनी गई हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राजसमंद से सांसद चुनी गई थीं। दिया कुमारी का संबंध जयपुर (पहले आमेर) के पूर्व राजपरिवार से है।

अब तो ना राजे-रजवाड़े रहे, ना रियासतें रहीं, लेकिन अगर होतीं तो दिया राजकुमारी कहलातीं। दिया कुमारी ने बैंक में तो करोड़ों रुपये रखे हैं। सोना, हीरा और रूबी भी रखा है। कई कंपनियों में शेयर है। खूब सारा म्यूचुअल फंड है। लेकिन उनके पास घर नहीं है। गाड़ी नहीं है। ना ही कहीं एक इंच जमीन है।

दिया कुमारी ने बैंकों में रखी है दो करोड़ 90 लाख रुपये से ज्यादा की रकम

दिया कुमारी डिप्टी सीएम बनी हैं, लेकिन धन के मामले में वह सीएम भजनलाल शर्मा और एक अन्य डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा से आगे हैं। दिया कुमारी के पास आठ बचत और तीन चालू खाता है। आठ बचत खातों में से छह जयपुर और दो दिल्ली में है।

दिया कुमारी के सभी आठ बचत खातों में कुल एक करोड़ 48 लाख 33 हजार 270 रुपये हैं। वहीं तीनों चालू खातों में कुल 92 लाख 51 हजार 290 रुपये हैं। डिप्टी सीएम के पास दो (20 लाख रुपये और 30 लाख रुपये) FDR भी है। इस तरह दिया कुमारी ने सिर्फ बैंकों में दो करोड़ 90 लाख 84 हजार 560 रुपये रखे हैं।

तीन कंपनियों में है दिया कुमारी का शेयर

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, दिया कुमारी के पास तीन अलग-अलग कंपनियों के शेयर्स हैं। तीनों ही कंपनियां लिस्टेड नहीं हैं। Jaipur Palace Hotels Private Limited में दिया कुमारी के 65000 शेयर हैं। एक शेयर की कीमत 100 रुपये है। इस तरह दिया कुमारी के शेयर्स की कीमत 65 लाख रुपये हो गई।

कंपनी दिया कुमारी के शेयर्स की संख्या शेयर्स की कीमत (रु में)
Jaipur Palace Hotels Private Limited 65000 65 लाख (100 रु/प्रति शेयर)
Simple Real Estate & Properties Private Limited 30010 तीन लाख एक सौ (10 रु/प्रति शेयर)
Shri Radha Govind Ji Construction And Realtors Private Limited 6666 66 हजार 660 (10 रु/प्रति शेयर)
तीनों कंपनियों में दिया कुमारी की कुल शेयर की कीमत 68 लाख 66 हजार 760 रुपये है।

शेयर्स के अलावा दिया कुमारी ने कई नामी कंपनियों के म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर रखा है, जिसकी 25 अक्टूबर, 2023 तक कीमत 14 करोड़ 84 लाख 19 हजार 727 रुपये थी। इस तरह शेयर्स और म्यूचुअल फंड में दिया का कुल निवेश 15 करोड़ 52 लाख 86 हजार 487 रुपये है।

दिया कुमारी के पास बड़ी संख्या में जेवरात हैं। इसमें सोना, हीरा, रूबी के जेवरात शामिल हैं। दिया कुमारी के पास सोने की कई चेन, कई कंगन, दर्जन भर से ज्यादा सोने के झुमके हैं। उनके जेवरात की कुल कीमत 75 लाख 40 हजार 734 रुपये है।

दिया कुमारी के पास दो सरकारी आवास है। लेकिन निजी मकान नहीं है। हालांकि उन्होंने अपने डाक का पता 944, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर के पास, जयपुर (राजस्थान) बताया है। दिया कुमारी ने अपने आय का स्त्रोत व्यापार, वेतन, भत्ते, बैंक ब्याज और म्यूचुअल फंड्स से प्राप्त राशि बताया है।

लंदन से सीखी है पेंटिंग

दिया कुमारी 52 साल की हैं। उनका जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने साल 1989 में लंदन के पार्सन्स आर्ट एंड डिजाइन स्कूल से फाईन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा किया है।

परिवार का मुगलों से रहा है खास कनेक्शन

दिया कुमारी के परिवार का मुगलों से खास संबंध रहा है। पिता सवाई भवानी सिंह सेना में थे। उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सेवा दी थी। वह 10वीं पैराशूट रेजिमेंट के पैरा कमांडो के लेफ्टिनेंट कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर थे। दिया के दादा मान सिंह द्वितीय अग्रेजों के जमाने में जयपुर रियासत के अंतिम राजा थे। दिया के एक पूर्वज मान सिंह प्रथम मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में से शामिल थे। यही वजह है कि दिया कुमारी ने ताजमहल पर भी दिया किया था। विस्तार से पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें:


 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment