Rr Vs Rcb Ipl Highlights Eliminator 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bangalore Match Scorecard – Amar Ujala Hindi News Live

11:27 PM, 22-May-2024

राजस्थान ने बेंगलुरु को चार विकेट से हराया

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है और उनके चैंपियन बनने के सपने को एकबार फिर तोड़ दिया है। इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल के 17 सीजन में कभी चैंपियन नहीं बन पाई है।

इस तरह राजस्थान की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना एक और नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। जिस तरह से बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया, ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्तिक का आईपीएल में आखिरी मैच भी था। कार्तिक ने इससे पहले सीएसके को हराने के बाद कहा था कि उन्हें लगा था कि सीएसके के खिलाफ मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी होगा। ऐसे में कार्तिक का करियर खत्म माना जा रहा है।

11:15 PM, 22-May-2024

IPL Live Score RCB vs RR: राजस्थान को पांचवां झटका

18वें ओवर में 157 के स्कोर पर राजस्थान को पांचवां झटका लगा। सिराज ने रियान पराग को क्लीन बोल्ड किया। वह 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बना सके। 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर छह विकेट पर 160 रन है। ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने शिमरोन हेटमायर को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। राजस्थान को 12 गेंद में 13 रन की जरूरत है।

11:06 PM, 22-May-2024

IPL Live Score RCB vs RR: राजस्थान की पकड़ मजबूत

16 ओवर के बाद राजस्थान ने चार विकेट गंवाकर 143 रन बना लिए हैं। अब उन्हें 24 गेंद में 30 रन की जरूरत है। फिलहाल शिमरोन हेटमायर और रियान पराग क्रीज पर हैं। 

10:46 PM, 22-May-2024

IPL Live Score RCB vs RR: राजस्थान को चौथा झटका

राजस्थान रॉयल्स को 112 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। ध्रुव जुरेल दो रन के चक्कर में रन आउट हो गए। रियान पराग ने डीप स्क्वायर लेग में शॉट खेला था। वहां विराट कोहली खड़े थे। उन्होंने जबरदस्त थ्रो किया और ग्रीन ने नॉन स्ट्राइकर एंड की गिल्लियां बिखेर दीं। ध्रुव जुरेल आठ रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल शिमरोन हेटमायर और रियान पराग क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 115 रन है। राजस्थान को अब जीत के लिए 36 गेंद में 58 रन चाहिए।

10:27 PM, 22-May-2024

IPL Live Score RCB vs RR: कप्तान सैमसन भी आउट

राजस्थान को लगातार दो ओवर में दो झटके लगे। 10वें ओवर में यशस्वी 45 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद 11वें ओवर में कप्तान संजू सैमसन आउट हो गए। एक वक्त राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 81 रन था। अब टीम ने 86 रन तक आते आते दो और विकेट गंवा दिए हैं। सैमसन कर्ण शर्मा की गेंद पर आगे बढ़कर मारने के चक्कर में स्टंप हो गए। वह 17 रन बना सके। 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 98 रन है। फिलहाल ध्रुव जुरेल और रियान पराग क्रीज पर हैं।

10:22 PM, 22-May-2024

IPL Live Score RCB vs RR: यशस्वी आउट

राजस्थान को 10वें ओवर में 81 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। यशस्वी 30 गेंद में आठ चौके की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी निभाई। यशस्वी को कैमरन ग्रीन ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया। फिलहाल सैमसन का साथ निभाने रियान पराग आए हैं।

10:19 PM, 22-May-2024

IPL Live Score RCB vs RR: सैमसन-यशस्वी क्रीज पर

नौ ओवर के बाद राजस्थान ने एक विकेट गंवाकर 80 रन बना लिए हैं। फिलहाल संजू सैमसन 10 गेंद में 14 रन और यशस्वी जायसवाल 29 गेंद में 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।

09:59 PM, 22-May-2024

IPL Live Score RCB vs RR: राजस्थान को पहला झटका

राजस्थान को पावरप्ले के आखिरी ओवर यानी छठे ओवर में 46 के स्कोर पर पहला झटका लगा। लोकी फर्ग्यूसन ने टॉम कोहलर कैडमोर को क्लीन बोल्ड किया। वह 15 गेंद में चार चौके की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। छह ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 47 रन है।

09:56 PM, 22-May-2024

IPL Live Score RCB vs RR: पांच ओवर समाप्त

पांच ओवर के बाद राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाे 45 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 16 गेंद में 24 रन और टॉम कोहलर कैडमोर 14 गेंद में 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कैमरन ग्रीन ने यशस्वी और मैक्सवेल ने कैडमोर के आसान कैच छोड़े। यह दोनों कैच यश दयाल की गेंद पर छूटे।

09:46 PM, 22-May-2024

IPL Live Score RCB vs RR: यशस्वी-कैडमोर क्रीज पर

तीन ओवर के बाद राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 12 गेंद में 19 रन और टॉम कैडमोर छह गेंद में दो रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment