Samsung Galaxy F15 5G लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 4 साल OS अपडेट, जानें कीमत और फीचर्स – samsung galaxy f15 5g launches in india with 4 year os update 6000mah battery check feature and more

सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy F15 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। फोन में 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा रहा है। साथ ही फोन 4 साल के OS अपडेट के साथ आता है। Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक 6100+ प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन दो कलर वेरिएंट जैजी ग्रीन और ग्रूवी वॉयलेट कलर ऑप्शन में आता है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

कीमत

  • 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट – 15,999 रुपये
  • 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट – 16,999 रुपये

फोन की बिक्री 4 मार्च यानी आज शाम 7 बजे से होगी। फोन के साथ 299 रुपये में ट्रैवल एडॉप्टर खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के स्पेस को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड वन यूआई 6 पर चलता है। फोन में 4 साल ओएस अपडेट देने का वादा किया गया है। मतलब फोन में आपको एंड्रॉइड 18 तक का सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन 6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं दिया गया है। मतलब आपको चार्जर के लिए अलग से पैसे देने होंगे। Galaxy F15 5G में एक 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में वीडियो डिजिटल स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट दिया गया है। फोन में 13MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment