Shubman Gill: अनुशासनहीनता और रोहित को इंस्टा पर अनफॉलो… शुभमन गिल को स्क्वाड से निकालने की सामने आई असली वजह! – reports shubman gill releases from team india t20 world cup squad disciplinary reasons unfollows rohit sharma too

नई दिल्ली: शुभमन गिल क्रिकेट की दुनिया में काफी चर्चित हैं, लेकिन जब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में नहीं चुना गया तो ये काफी बड़ा विषय बन गया था। वैसे तो वो टीम इंडिया के साथ अमेरिका तो गए थे। लेकिन उन्हें स्टेडियम में रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों को सपोर्ट करते नहीं देखा गया। वहीं अन्य रिजर्व खिलाड़ी जैसे रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीम का हौसला बढ़ाते नजर आए थे।ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद घर लौटेंगे शुभमन और आवेश

रिपोर्ट्स सामने आई है कि शुभमन गिल और आवेश खान ग्रुप स्टेज के बाद वापस भारत लौट जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें सिर्फ अमेरिका में किसी खिलाड़ी को चोट लगने पर तुरंत रिप्लेसमेंट के लिए रखा गया था। लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, गुजरात टाइटंस के कप्तान के वापस जाने की असली वजह अनुशासनहीनता (disciplinary issues) है। अमेरिका में शुभमन गिल टीम के साथ बिल्कुल भी नजर नहीं आए। बल्कि खबर है कि वो टीम से अलग वक्त बिता रहे थे और शायद अपने साइड बिजनेस में बिजी थे।

शुभमन ने रोहित को किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो

इस पूरे मामले में एक और ट्विस्ट सामने आया है कि शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अनफॉलो कर दिया है। रोहित को वह अब इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते। ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया और शुभमन गिल के बीच शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा। गिल ने भारत के लिए पिछले वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य स्क्वाड में उन्हें जगह नहीं मिली। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर वह भारतीय टीम के साथ अमेरिका गए हुए हैं। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह रिपोर्ट्स कितनी ज्यादा सच हैं।

शुभमन गिल का इंटरनेशनल करियर

24 साल के शुभमन गिल ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 44 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 1492, वनडे में 2271 और टी20 में 335 रन हैं।

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment