SSC GD Physical 2024: हाईट, चेस्ट और दौड़.. जानिए- एसएससी जीडी कांस्टेबल का फिजिकल कैसा होता है? – ssc gd constable physical test details height chest running ssc gd pet 2024 requirements in hindi

SSC GD Physical Test 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी रिजल्ट (SSC GD Result) 10 जुलाई को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए कुल 351176 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है। ऐसे में अब इन अभ्यर्थियों को भर्ती के दूसरे चरण यानी फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। परिणाम के बाद इस समय फिजिकल को लेकर अभ्यर्थियों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे कि फिजिकल कैसे होगा? रनिंग टाइम कितना होगा? फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड कब आएंगे? और भी कई इसी तरह के सवाल दिमाग में आ रहे होंगे। तो निश्चिंत हो जाइए। यहां इन सभी के बारे में विस्तार से बताया है।

SSC GD Selection Process

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिए विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (CAPFs) में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इसमें बीएसएफ (BEF) , सीआरपीएफ (CRPF), एसएसबी (SSB), आईटीबीपी (ITBP), ऐआर (AR) और एसएसफ (SSF) शामिल हैं। इन सुरक्षा बलों में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करना होता है।

SSC GD Physical Test Details

SSC GD Physical Test Details

एसएससी जीडी कांस्टेबल का फिजिकल दो भागों में होगा। इसमें लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। एसएससी जीडी पीएसटी टेस्ट में लंबाई, वजन, सीना आदि की माप ली जाती है।

लंबाई की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की हाईट 170 सेमी और इन्ही वर्गों की महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। लंबाई में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 80 सेमी और 5 सेमी फुलना चाहिए।

SSC GD Physical Running Time

SSC GD Physical Running Time

पीएसटी टेस्ट पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को निश्चित समय सीमा में दौड़ पूरी करनी होती है। महिला और पुरुषों के लिए यह अलग-अलग है। जो उम्मीदवार फिजिकल में भी पास हो जाते हैं, बाद में उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

एसएससी जीडी पुरुषों (Male) के लिए दौड़ और समय- 5 किलोमीटर (24 मिनट)

एसएससी जीडी महिलाओं (Female) के लिए दौड़ और समय – 1.6 किलोमीटर (8.5 मिनट)

SSC GD Physical Admit Card

SSC GD Physical Admit Card

एसएससी जीडी का रिजल्ट आयोग ने 10 जुलाई को (SSC GD Answer key) फाइनल आंसर की और कट ऑफ मार्क्स (SSC GD Cut OFF List) के साथ जारी किया है। इसके बाद आयोग फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर सकता है। एसएससी की वेबसाइट पर उम्मीदवारो के फिजिकल एडमिट कार्ड जैसे ही जारी किए जांएगे, एनबीटी एजुकेशन आपको इस बारे में सूचित कर देगा।

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment