Tiger 3 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ की मजबूत पकड़, तीसरे दिन छापे इतने करोड़ नोट

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3 Day 3 Box Office Collection: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का जादू इस समय फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। सिनेमाघरों में ‘टाइगर 3’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। हर रोज ‘टाइगर 3’ की कमाई में काफी इजाफा देखने को मिल रहा।

रिलीज के तीसरे दिन भी ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है। इस बीच ‘टाइगर 3’ के तीसरे दिन के कलेक्शन के ताजा आंकड़ों की डिटेल्स सामने आ गई है, ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार को ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है।

तीसरे दिन ‘टाइगर 3’ ने किया कमाल

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दिवाली के मौके पर ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ कमाई के मामले में आंधी काट रही है। पहले दो दिन में डायरेक्टर मनीष शर्मा की इस मूवी ने धमाकेदार कारोबार किया है।

यही सिलसिला रिलीज तीसरे दिन भी कायम रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘टाइगर 3’ के तीसरे दिन के ताजा आंकड़े पेश किए हैं। तरण के मुताबिक- सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 ने रिलीज के तीसरे दिन 43.50 करोड़ की शानदार कमाई की है।

मंगलवार के दिन कलेक्शन के मामले टाइगर 3 ने अपनी धाकड़ छाप छोड़ी है। स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर 3’ ने शुरुआत में ही ये साबित कर दिया कि ये मूवी आने वाले दिनों कमाई के मामले में गदर मचाती हुई नजर आएगी।

पहले 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में-

      जवान     180.45 करोड़
      पठान     161 करोड़
      टाइगर 3     144.50 करोड़

जवान और पठान की लिस्ट में ‘टाइगर 3’

बॉलीवुड की दो सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उसमें शाह रुख खान की इस साल आई फिल्में ‘पठान और जवान’ का नाम शामिल है। अब इस सूची में सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने अपनी दावेदारी पेश की है।

रिलीज के पहले तीन दिन में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों में ‘टाइगर 3’ तीसरे स्थान पर आ गई है। अब तक 3 दिन में ‘टाइगर 3’ ने कुल 144.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Tiger 3 Box: ‘टाइगर 3’ से Salman Khan ने रचा इतिहास, इन 17 फिल्मों से छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा

 

Reference

Technology

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment