watch video rohit sharma emotional after india reach final of t20 world cup 2024

गयाना: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हराकर 10 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उतरी थी। तब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा था। अब इंग्लैंड को ही हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई।

भावुक दिखे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को जीत मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भावुक दिखे। सेमीफाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद खिलाड़ी जब ड्रेसिंग रूम में वापस लौट रहे थे तब रोहित वहां गेट पर लगी कुर्सी पर बैठे गए। जहां टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी मस्ती में नजर रहे थे वहीं कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से शांत थे। ड्रेसिंग रूम की गेट पर बैठकर रोहित अपने आंख पोछते भी नजर आए थे। विराट कोहली ने इस दौरान उन्हें हंसाने की भी कोशिश की।

तब हार के बाद रो पड़े थे रोहित

भारत को 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से मिली हार के बाद रोहित शर्मा रो पड़े थे। रोहित तब भी इसी तरह एडिलेट ओवल पर ड्रेसिंग रूम के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। बल्लेबाजी के लिए उस आसान विकेट पर भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 169 रनों का लक्ष्य दिया था। तब भी जोस बटलर ही टीम के कप्तान थे और एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर उन्होंने चार ओवर रहते ही भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था।

रोहित का बल्ला भी बोल रहा

रोहित शर्मा का बल्ला भी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में बोल रहा है। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने सबसे बड़ी 57 रनों की पारी खेली। 39 गेंदों की पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के मारे। भारत ने मुश्किल विकेट पर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की पारी भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने 103 रनों पर सिमट गई। 2022 में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट पर 27 रन बनाने के लिए 28 गेंदों का सामना किया था।

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment