PBKS vs MI Who is Ashutosh Sharma of Punjab Kings He stunned Mumbai Indians did not even spare Jasprit Bumrah – PBKS vs MI: कौन हैं पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा? जिसने उड़ाए मुंबई इंडियंस के होश; जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा, Cricket News

ऐप पर पढ़ें

Who is Ashutosh Sharma: पंजाब किंग्स के फिनिशर आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 के पिछले कुछ मैचों से अपने बल्ले से तबाही मचाई हुई है। गुरुवार 18 अप्रैल की रात भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आशुतोष ने एमआई के खिलाफ मात्र 28 गेंदों पर 2 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली। आशुतोष ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा था। जब तक आशुतोष क्रीज पर टिके हुए थे तब तक उन्होंने एमआई की नाक में दम किया हुआ था। आशुतोष के इस लाजवाब प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस उनके बारे में जानने को बेहद इच्छुक हैं कि वह कहां से आए हैं, घरेलू क्रिकेट में किस टीम के लिए खेलते हैं। तो आइए बिना किसी देरी के हम आपको आशुतोष शर्मा के बारे में बताते हैं-

IPL 2024: पंजाब किंग्स को धूल चटाकर मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, टूर्नामेंट से बहार होने की कगार पर ये टीम

कौन हैं आशुतोष शर्मा?

आशुतोष शर्मा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं। वह घरेलू क्रिकेट रेलवे के लिए खेलते हैं। रेलवे से पहले वह अपने राज्य के लिए भी खेले थे। उन्होंने अभी तक खेले 4 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 16 टी20 मुकाबलों में क्रमश: 268, 56 और 450 रन बनाए हैं। पिछले साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़ युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था। आशुतोष ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ के खिलाफ 12 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने आशुतोष को 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदा था।

PBKS vs MI : नहीं देखा होगा ऐसा याराना, शिखर धवन से मिले रोहित शर्मा, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कैसा रहा आशुतोष का प्रदर्शन?

एमआई के खिलाफ आशुतोष शर्मा उस समय मैदान पर उतरे जब पंजाब किंग्स 9.2 ओवर में 77 के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो चुका था। तब आशुतोष ने आकर 217.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 61 रनों की यह लाजवाब पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह को फाइन लेग की दिशा में एक शानदार छक्का लगाया। वहीं आकाश मधवाल की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्कूप लगाकर सुर्खियां बटोरी। 

IPL के पूर्व कोच टॉम मूडी ने थर्ड अंपायर पर उठाए सवाल, बोले- अब समय आ गया है कि…

आशुतोश की इस गजब की पारी का अंत जेराल्ड कोएत्जे ने किया। अगर वह कुछ देर और क्रीज पर खड़े रहते तो वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करा सकते थे। बता दें, 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब मात्र 9 रन से ये मैच हारा है।

 

Reference

Denial of responsibility! Samachar Central is an automatic aggregator of Global media. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, and all materials to their authors. For any complaint, please reach us at – [email protected]. We will take necessary action within 24 hours.
DMCA compliant image

Leave a Comment